जिलाधिकारी रमेश रंजन ने वृहद गौसंरक्षण केन्द्र पुन्नेर का किया औचक निरीक्षण

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने वृहद गौसंरक्षण केन्द्र पुन्नेर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निर्माणाधीन गौसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की गति धीमी हाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्था/ठेकेदार द्वारा कार्य को बन्द कर देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था/ठेकेदार जिम्मेदार अधिकारियों का स्पस्टीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि बन्द कार्य को तत्काल कार्य तेजी के साथ कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण समय समय पर करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि वृहद गौसंरक्षण केन्द्र समय सीमा के अन्तर्गत बनने चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि गौशाला की चार दीवारी का स्टीमेट तैयार करते हुए कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी आनन्द कुमार, बीपीएस यादव, एई रामजी लाल, जेई राजकुमार तथा जेई बृजेश कुमार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!