किसानों की समस्याओं को जानने गांव गांव जा रहे कांग्रेसी

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने के लिए एवं गांव स्तर पर किसानों की समस्याओं को जानने के लिए जय जवान जय किसान के उद्घोष के साथ हाथरस जिले की चारों तहसीलों में सभा का आयोजन किया गया है उसी क्रम में 11 फरवरी को हाथरस तहसील के गांव जलालपुर में सुबह 11:00 बजे सभा रखी गई है जिसमें विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना दीदी एवं पूर्व विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं से एवं किसानों से संवाद करेंगे जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कांग्रेस पार्टी निरंतर गांव गांव जा रही है और जब से वह अध्यक्ष बने हैं तब से आज तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को गांव स्तर पर ही उतारा है और इसलिए क्योंकि गांव में कांग्रेस बसती है और आज जब किसान दुखी है परेशान है गूंगी बहरी सरकार सुन नहीं रही तब कांग्रेस पार्टी गांव-गांव किसानों से संवाद करेंगी और अपने कार्यकर्ताओं को शक्ति देगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज कांग्रेस जन  लाडपुर जलालपुर सूरजपुर नगला खान तिपरस आदि गांव में जाकर पार्टी के साथियों से संपर्क किया और अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने का आव्हान किया जिलाध्यक्ष के साथ श्रीमती बीना गुप्ता एडवोकेट ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम वशिष्ट न्याय पंचायत अध्यक्ष राहुल बत्रा विपिन शर्मा पिंटू खटीक हरि शंकर वर्मा रामदेव द्विवेदी राजेंद्र द्विवेदी राजेश कुमार गया प्रसाद असलम आदि साथ थे।

error: Content is protected !!