सदर विधायक द्वारा सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

हाथरस । शहर की जनता व राहगीरों को भारी भरकम जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तालाब चौराहा पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर के अथक प्रयासों से शुरू हुए ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का आज सदर विधायक द्वारा सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया औरशीघ्र ही पुल को पूर्ण किए जाने के लिए कहा गया इसके साथ ही पुल के दोनों और सर्विस रोडों को शीघ्र चालू करने के लिए भी कहा भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा आज तालाब चौराहा पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और विधायक द्वारा निरीक्षण के दौरान ओवर ब्रिज निर्माण में प्रयुक्त निर्माण सामग्री के बारे में जानकारी बारीकी से ली वही सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य कराए जाने के लिए पत्रों को भी देखा विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के एई को कहा गया कि ओवरब्रिज निर्माण में मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए और किसी भी तरह की हीला हवालि लापरवाही न की जाये इसके साथ ही कार्य जल्दबाजी में ना हो जिससे कि भविष्य में कोई संकट या समस्या का सामना करना पड़े उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के दोनों ओर की सर्विस रोड ओं को तत्काल प्रभाव से निर्माण कराकर उन्हें शीघ्र से शीघ्र चालू किया जाए जिससे कि शहर की जनता को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो निरीक्षण के दौरान सदर विधायक हरिशंकर माहौर को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के एसके सुमन ,जेई सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा किए जा रहा कार्य लगभग पूर्ण की ओर है और निगम द्वारा अपने कार्य को डेढ से 2 माह के अंदर पुरा कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि जिस हिस्से में रेलवे द्वारा पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा उस के अलावा निगम द्वारा कार्य लगभग समापन की ओर है उन्होंने बताया कि लगभग 3 माह में उक्त सभी कार्य पूर्ण होने की संभावना है और कार्य अंतिम दौर में चल रहा है जबाकि रेलवे की ओर से किए जाने वाले कार्य के तहत निर्माणाधीन लोहे का पुल भी तैयार है जोके शीघ्र ही भोपाल से आने के बाद उसे यहां पर लगाकर कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा जिससे पुल को सुचारू रूप से चालू किया जा सके इस दौरान सेतु निगम अधिकारियों द्वारा सदर विधायक को पुल निर्माण संबंधित फाइल भी दिखाई और बताया के कार्य तेजी से जारी है और किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं है सदर विधायक द्वारा सर्विस रोड निर्माण के दौरान भी गिट्टी डाबर आदि निर्माण सामग्री भी मानक के अनुरूप ही कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस दौरान कोतवाली सदर प्रभारी जगदीश चंद्र विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय भगवानदास माहौर सभासद निशांत उपाध्याय नारायण लाल ,प्रदीप शर्मा, श्री भगवान वर्मा, भाजपा शहर महामंत्री दिनेश शर्मा ,शिव शंकर गुलाटी, विवेक गुप्ता ,जितेंद्र कुमार जीतू ,ज्ञानेंद्र शर्मा ,प्रदीप गुप्ता प्रमोद शर्मा सभासद ,संजय सक्सेना सभासद, श्याम अग्रवाल, श्रीमती अखिलेश गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ,मनोज वर्मा पूर्व सभासद रामवीर, माहौर आदि लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!