हाथरस। दोपहर करीब 12 बजे प्राचीन एवं ऐतिहासिक दाऊजी मंदिर किला हाथरस के गुंबद की धातु की करीब 5 फीट ऊंची शिखर जिस पर ध्वजा लगाई जाती थी पुरातत्व विभाग की लापरवाही की वजह से गिर गई जिससे दाऊजी महाराज मंदिर की धरोहर को काफी क्षति हुई और भक्तों की भावनाएं आहत हुईं शासन प्रशासन से उच्च स्तरीय कार्यवाही की मांग की। मांग करने वालों में मंदिर सेवायत अजय चतुर्वेदी, अतुल आंधीवाल एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष डि0 वा0 ए0), अजय भारद्वाज एडवोकेट पूर्व सचिव, बिल्लू पुजारी, दिनेश खारदार, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, कैलाश चंद्र एडवोकेट, डौली पहलवान, धीरज शाह, डॉ नीरज वार्ष्णेय और शंकर लाल अरोरा हैं।