एडीएचआर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया जा रहा आयोजन

हाथरस : रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व रक्तदान दिवस की शुरुआत साल 2004 से की. विश्वभर में खून की कमी को पूरा करने के मकसद से वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. इसके साथ ही 14 जून को नोबल प्राइस विजेता कार्ल लैंडस्टेनर की बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाती है. कार्ल लैंडस्टेनर को ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम खोजने का श्रेय जाता है.
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स, हाथरस ईकाई द्वारा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बागला जिला संयुक्त चिकित्सालय हाथरस पर किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता मे उक्त शिविर के बारे में बताते हुए एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति कराने में एडीएचआर ने हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है। इसी कड़ी में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि इस वक्त कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की स्थिति होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके लिए हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तवीरों का पंजीकरण कर रहे हैं जिससे एक साथ भीड़ एकत्रित ना हो और लोगों की सुविधा के अनुसार आगामी तिथि पर बुलाया जा सके।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम लोग नियमित रक्तदाताओं को कोई परेशानी ना होने देंगें इन सब बातों का ध्यान रखते हुए समूह के रूप में तिथि दर तिथि रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए बुलाते रहेंगे।
जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि लॉक डाउन के पूरे समय हमने रक्त की आपूर्ति कराने का सफल प्रयास किया और हम आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे ।
जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया एवं जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर गुप्ता ने आम लोगों से अपील की कि वह हमारे व्हाट्सएप नंबर और सोशल मीडिया पर हमारे द्वारा डाले गए मैसेजों पर अपना नाम और मोबाइल नंबर अंकित करा दे हम संख्या के आधार पर समय-समय पर उनको बुलाते रहेंगे।

error: Content is protected !!