थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा ₹25000 का इनामिया लुटेरा बदमाश गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एसओजी टीम हाथरस की संयुक्त कार्यवाही में 25000 हजार रूपये का इनामिया लुटेरा बदमाश मनोज को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त मनोज के विरुद्ध विभिन्न थानो पर लूट, डकैती, चोरी जैसी संगीन धाराओ में मुकदमे पंजीकृत है । अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर , 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं ।
बता दें कि दिनांक 22 अक्टूबर को थाना क्षेत्र हाथरस जंक्शन के सलेमपुर अड्डे पर श्री किशनपाल वर्मा नामक सुनार के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट व उनकी टीम द्वारा दिनांक 31.10.2020 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को मय अवैध असलाह तथा लूटे गये आभूषण, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे सहित गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 26.11.2020 को उक्त घटना में वांछित 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त अभियुक्त साकिर उर्फ साविर को गिरफ्तार किया गया था । उक्त घटना में अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी राजेन्द्र कालोनी सोखना थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 25000 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके क्रम में आज दिनांक 12.11.2020 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एसओजी टीम हाथरस द्वारा अभियुक्त मनोज कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-
1. मनोज कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी राजेन्द्र कालोनी सोखना थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस

*अभियुक्त मनोज कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0सं0-299/19 धारा 392,411 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2. मु0अ0सं0-339/19 धारा 427 भादवि व 136 भा0वि0अ0थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0सं0- 225/19 धारा 427 भादवि थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
4. मु0अ0सं0-237/19 धारा 427 भादवि व 136 भा0वि0अ0थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
5. मु0अ0सं0-245/19 धारा 457,380, 427 भादवि थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
6. मु0अ0सं0-237/19 धारा 427 भादवि व 136 भा0वि0अ0थाना लोधा जनपद अलीगढ ।
7. मु0अ0सं0- 294/20 धारा 395,397,412 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।

*बरामदगी*-
1) एक अवैध तमंचा 315 बोर
2) 03अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3) एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर

*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम*-
1. निरीक्षक मुनीश चन्द्र, प्रभारी एसओजी हाथरस ।
2. व0उ0नि0 आदेश कुमार, थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3. कां0 559 शीलेश कुमार, एसओजी टीम हाथरस ।
4. कां0 251 चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस ।
5. कां0 282 जोगेन्द्र सिंह, एसओजी टीम हाथरस ।
6. कां0 303 सोनवीर सिंह , एसओजी टीम हाथरस ।
7. का0 456 श्रीकांत, थाना हाथरस जंक्शन हाथरस ।
8. का0 262 प्रवीन कुमार, थाना हाथरस जंक्शन हाथरस ।

error: Content is protected !!