हाथरस। मतदाता सूची पुनः निरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज रुहेरी मंडल के सेक्टर धतुराखुर्द में जिलाकार्यसमिति के सदस्य व भाजपा सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत ने गाँव बीछिया, संगीला,विसरात,न.मनी, मूँगसा, टुकसान, धातुराकला धातुराखुर्द,भोजपुर खेतसी के बूथों पर जाकर बूथ अध्यक्षों को मतदाता सूची में नये व पुराने छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए मतदाता फार्म उपलब्ध कराए और इसके विषय में सभी बूथ अध्यक्षों को विस्तार से समझाया साथ में सेक्टर संयोजक जितेन्द्र सिंह तौमर, मनोज कुमार शर्मा, टिंकू बघेल, हेमंत कुमार, गोपाल प्रसाद, मुकेश कुमार आदि बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे ।