विधान परिषद आगरा खंड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा प्रशासन

हाथरस। उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगरा खंड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने एवं तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। उन्होंने ने कहा कि जनपद में 09 केंद्र तथा 31 बूथ बनाये गये है। खंड शिक्षक के 3015 मतदाता एवं स्नातक के 15538 मतदाता है। उन्होंने सभी बूथों एवं केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/सुझावों को पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने एआरटीओं को मानक के अनुसार वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर को निर्देश दिए कि मतदान केंद्र पर जो भी मतदाता आते हैं उनका थर्मल स्क्रीनिंग करने के पश्चात ही मतदान के लिए भेजें यदि किसी व्यक्ति का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे यह बता दें कि उसका मतदान सबसे अंत में कराया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने नियुक्त अधिकारीगण को अपने से सम्बन्धित कार्य समय से सम्पादित कराने हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हाथरस प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भास्कर, अपर जिला अधिकारी वित्त/रा0 जेपी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सासनी राज कुमार सिंह यादव, ओसी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, समस्त इर्0ओ0, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी, ई0डी0एम0 मनोज उपाध्याय, पंकज माहेश्वरी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!