हाथरस । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांग समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सम्बन्धित सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर पात्र दिव्यांग लाभार्थियांे को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांगता समिति, मानसिक मंदित दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ, विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सश्क्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल से चिन्हित दिव्यांग व्यक्तियों के सापेक्ष अब तक बनाये गये यू0डी0आई0डी0 कार्ड के बारे में जानकारी ली। जिला दिव्यांगजन सश्क्तिकरण अधिकारी ने बताया कि कुल 28257 दिव्यांग व्यक्ति पंजीकृत है। जिसमें से 5687 लाभार्थियों का यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाया गया है। यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए यू0डी0आई0डी0 कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला दिव्यांगजन विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का व्यापाक प्रचार प्रसार करने के साथ ही उनकी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिससे कि अधिक-अधिक पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि यात्रा के दौरान किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए सुनिश्चित करे। उन्होने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0 अग्रवाल को निर्देश दिये कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि यदि दिव्यांग प्रमाण पत्र मानक के अनुसार नही बनाया जायेगा तो लाभार्थी को योजनाओं का लाभ नही प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, ईओं नगर पालिका हाथरस डा0 विवेकानंद, उपायुक्त उद्योग दुष्यन्त कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह, एमएल रावत, दिव्यांग समिति के सदस्य, दिव्यांग बंधु तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।