थाना सहपऊ पुलिस ने किया शराब सेल्समैन से हुई कैश लूट का खुलासा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना सहपऊ क्षेत्र में शराब एजेंन्ट (सैल्समैन) के साथ हुई कैश लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे गये 1,70,000/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल अपाचे (UP81 CF 2551) तथा 03 अवैध तमंचे 315 बोर व 06 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बता दें कि 21सितम्बर को थाना सहपऊ के जलेसर रोड पर दो शराब एजेंन्ट (सैल्समैन) के साथ अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों द्वारा आखों मे मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना कारित की थी । जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना सहपऊ पुलिस व उनकी टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को लुटे हुए 1,70,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे (UP81 CF 2551) व 03 अवैध तमंचे 315 बोर व 06 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है ।

*अपराध करने का तरीका* – थाना सहपऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग व्यापारी/सर्राफा/सैल्समैन आदि कैश/सामान लेकर जाने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर उनके आने जाने वाले रास्ते पर तीन-चार दिन रैकी करते है । रैकी करने के उपरान्त किसी अन्जान जगह पर मौका देखकर मोटरसाईकिल से उसका पीछा करके आँखो में मिर्च पाउडर डालकर उनके साथ घटना कारित करते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता*-
1.अली हसन पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम बढ़ार थाना सादाबाद जनपद हाथरस
2. तेजभान उर्फ हप्पू पुत्र रघुवीर सिंह जाट निवासी विनौरवा नगर थाना सादाबाद जनपद हाथरस
3. मंजीत उर्फ विकास वाल्मीकि पुत्र अशोक कुमार निवासी पट्टी बैरान (ग्राम मढ़ाका) थाना सहपऊ जनपद हाथरस

*अभियुक्त तेजभान उर्फ हप्पू का आपराधिक इतिहास*-
मु0अ0सं0 521/16 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सादाबाद

*बरामदगी*
1. 1,70,000 /- रुपये नगद (लूटे हुये)
2. अपाचे मोटरसाइकिल (UP81 CF 2551) (घटना में प्रयुक्त)
3. 03 अवैध तमंचे 315 बोर ,
4. 06 कारतूस, 315 बोर

*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम*
1. व0उप0नि0 विजेंद्र सिंह थाना सहपऊ जनपद हाथरस
2. उ0नि0 अखिलेश थाना सहपऊ जनपद हाथरस
3. उ0नि0 रामनरेश थाना सहपऊ जनपद हाथरस
4.है0का0 विनय कुमार थाना सहपऊ जनपद हाथरस
5. का0 511 नदीम थाना सहपऊ जनपद हाथरस
6. का0 260 संदीप कुमार थाना सहपऊ जनपद हाथरस

error: Content is protected !!