डीएम ने विकास कार्यो में तेजी लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को दिये कडे निर्देश

हाथरस । कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की जनपदीय समीक्षा बैठक करते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विकास कार्यो में तेजी लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रही योजनाओं, सर्वे, अभियान आदि के संबंध में प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान जिन विभागों की प्रगति खराब पायी गयी उन सभी को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि उनका विद्युत बिल बकाया है तो उसका भुगतान तत्काल करना सुनिश्चित करे। यदि कार्यालय में बिल भुगतान हेतु बजट उपलब्ध नही है तो शासन स्तर से मांग करने के निर्देश दिये।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर से दवाईयों की उपलब्धता, एम्बूलेंस, विशेष सर्विलान्स अभियानकी प्रगति, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के बनाने आदि के बारे में जानकारी ली। आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लम्बित प्रकरणों के सापे़क्ष कोई कार्यवाही न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। आशाओं का भुगतान शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ/बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किये गये कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी की। आॅपरेशन कायाकल्प, जर्जर भवनों के निस्तारण एवं स्कूलों में विद्युत समायोजन की प्रगति खराब पायी गयी। उन्होने आॅपरेशन कायाकल्प की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराने, जर्जर भवनों के कार्य का समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति, शादी अनुदान योजना एवं पेंशन के बारे में जानकारी ली। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत कुल 1802 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 496 आवेदन अग्रसारित किया गया है। जिसके सापेक्ष 332 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
वृद्धा पेशन योजना में 4596, विधवा पेशन के 166 आवेदन अपात्र तथा 4449 आवेदन स्वीकृत किये गये है। वर्तमान में वृद्धा पेशन में 32282 तथा विधवा पेंशन में 21898 लाभार्थी है। लम्बित आवेदनों की संख्या अधिक होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए लम्बित प्रकरणों को ससमय गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिला दिव्यांग जन सश्क्तिकरण अधिकारी ने बताया कि पात्र लाभार्थी 7331 है जिसमें से 5893 लाभार्थियों के आधार सीडिंग का कार्य किया जा चुका है। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि सीडिंग का कार्य 97.36 प्रतिशत एवं राशन का वितरण आधार प्रणाली के माध्यम से 93.7 प्रतिशत किया गया है। जिलाधिकारी ने रिक्त पडी दुकानों का आवंटन तत्काल करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राशन की दुकानों का आवंटन एनआरएलएम द्वारा संचालित सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खाद्यान वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अमृत योजना के तहत किये जा रहे कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में निराश्रित गौवशों की कुल अनुमानित संख्या 8651 है। जिसके सापेक्ष 3579 गौवंश संरक्षित किये गये है उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना के तहत जनपद को 477 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अब तक 184 गौवंश की सुपुर्दगी की गयी है। सहभागिता योजना की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए योजना में आपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिये कि एनआर एलएम के तहत समूहों के अधिक से अधिक खाता खोलते हुए श्रण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को जिला मुख्यालय, तहसील स्तर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति, बिल भुगतान, विद्युत कनेक्शन आदि के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने इसके अलावा अमृत योजना, नगरीय स्ट्रीट लाइट योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, नहरों की सिल्ट सफाई, पोषण मिशन, ग्रामीण विद्युतीकरण, आदि की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लायें। इसी प्रकार उन्होने एक्सीयन पीडब्ल्यू डी, तथा अन्य सभी विभागो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पायी गयी खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि एच0एन0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, जिला द्विव्याग जन एवं सश्क्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, एक्सीयन पी0डब्ल्यू0डी0, एक्सीयन जल निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!