पुलिस अधीक्षक ने किया “यातायात माह ” का दीप प्रज्जवलित एवँ फीता काट कर किया शुभारंभ

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अलीगढ़ रोड हाथरस के प्रांगण में यातायात माह 2020 का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार , क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता , क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेंद्र कुमार बाजपेयी , क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह यादव , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हाथरस वह प्रभारी यातायात जगबीर सिंह यादव मय स्टाफ के उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त समाजसेवी संभ्रांत नागरिक अशोक कपूर लायन्स क्लब हाथरस व रुचिरा प्रधानाचार्य स्कूल का स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा व अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित जनमानस व छात्र/छात्राओं को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है इसके सम्बन्ध मे जानकारी दी । उन्होने बताया कि इस माह में यातायात/नागरिक पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहियों वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए। शराब पीकर/ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया गया कि कैसे वाहन चलाते समय जरा सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है । इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित किए जिसपर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई ।

error: Content is protected !!