पुलिस अधीक्षक का सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित सभागार में सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के साथ मीटिंग की गई जिसमें सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल सर्राफ, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार बाजपेयी, विनोद कुमार वार्ष्णेय,राजीव कुमार वार्ष्णेय, राकेश कुमार भूटिया (भूटिया ज्वेलर्स), दीपेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अशोक वर्मा आदि सम्मिलित हुए । मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गई । उनके द्वारा बताया गया कि दीपावली के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ओर सुदृढ़ किया जाए व वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कि जाए । जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको आश्वासन दिया गया कि पूरी सुरक्षा-व्यवस्था की जाएगी व विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी कुछ समय के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी । त्योहारों के अवसर पर पुलिस की गश्त बाज़ारों में बढ़ाई जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानो मे सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाए व कम से कम दो कैमरे दुकान के बाहर इस तरह से लगवाए जिससे रोड पर होने वाली गतिविधियो एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके । सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया की कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए व सभी मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करे तथा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।

error: Content is protected !!