शरद पूर्णिमा पर्व पर मेडू कस्बा में श्री हनुमान चालीसा सहस्त्र पाठ पारायण महायज्ञ का आयोजन

हाथरस। विश्व हिंदू परिषद हाथरस द्वारा संपूर्ण जनपद में श्री हनुमान चालीसा सहस्त्र पाठ पारायण महायज्ञ का सफल आयोजन सफलतापूर्वक,नित्य निरन्तर 1 सितम्बर 2020से अनवरत चल रहा है जोकि 25 दिसंबर 2020तक चलता रहेगा इसी क्रम में शरद पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में मेडू कस्बा स्थित प्राचीन गंगा महारानी मंदिर प्रांगण में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज विग्रह के सम्मुख बड़ी ही श्रद्धा भक्ति के साथ आस्था एवं विश्वास के सुरम्य वातावरण में मंदिर सेवायत पंडित गौरव पाठक के संयोजकत्व में विहिप जिलाप्रमुख मठ मंदिर व धर्माचार्य पंडित मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा विधि विधान से कलश स्थापित कर वैदिक मंगल मंत्रो से पूजन सहित श्री हनुमान चालीसा सहस्त्र पाठ पारायण महायज्ञ का शुभारंभ कराया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि आर एस एस जिला प्रचारक धर्मेंद्र जी ने श्री हनुमान जी महाराज जी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का अनन्य सेवक बताते हुए उनके सेवा धर्म पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कलियुग के जागृत अजर अमर अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता श्री हनुमान जी महाराज का गुणानुवाद एवं उनकी महिमा पर भाव परक प्रकाश डाला।, विशिष्ट अतिथि राम गोपाल शर्मा,सतीश शंकर वार्ष्णेय रहे, एवं सहयोग सेवा में विहिप जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह, बबलू वर्मा,गिर्राज कुमार वर्मा,संजीव कुमार अग्रवाल,सतीश वार्ष्णेय,संदीप गोस्वामी,,अरविंद दिवाकर,प्रदीप शर्मा,दीपेश सोनी,सर्वेश गोस्वामी,महेश माहौर,रविकांत शर्मा,पावन गोस्वामी,नितेश कुशवाह,अंकित कुमार सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुए और हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ कर अपने परिवार, गांव, मोहल्ले एवं आसपास के क्षेत्रों में भी श्री हनुमान चालीसा सहस्त्र पाठ पारायण महायज्ञ का आयोजन करने कराने हेतु संकल्प लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन शर्मा जी ने एवम् संचालन पण्डित मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा
नासे रोग हरे सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा।।
व सर्वे भवन्तु सुखिन: की कामना के साथ संपन्न किया गया।

error: Content is protected !!