कांग्रेस की बैठक में एमएलसी स्नातक प्रत्याशी को जिताने के लिए बनी रणनीति

हाथरस। जिला शहर कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश महासचिव प्रभारी अनिल यादव ने ली बैठक में स्नातक एमएलसी आगरा खंड प्रत्याशी राजेश द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे अध्यक्षता उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी जैनुद्दीन जैन एडवोकेट ने की संचालन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया बैठक में महामंत्री प्रभारी अनिल यादव ने सभी जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथ तक पहुंचने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही यह भी तय किया कि जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हर माह के दूसरे शनिवार को होगी एवं ब्लॉकों में और वार्डों में हर रविवार को दो-दो बैठकें होंगी प्रत्येक पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी से काम करना है अपने अपने स्थानों की प्रमुख समस्याओं को उठाना है और उनके निदान के लिए संघर्ष करना है एमएलसी का चुनाव नजदीक है सभी साथियों को पूरी तत्परता के साथ लग जाना है साथ ही प्रभारी महोदय ने सभी प्रस्तावित ब्लॉक और नगर अध्यक्ष ओं से भी अकेले में वार्ता की एवं प्रत्येक पदाधिकारी से अकेले में संगठन के गठन को लेकर उनकी राय जानी एमएलसी स्नातक प्रत्याशी राजेश द्विवेदी ने कहा कि हाथरस जनपद जब कहेगा जहां कहेगा वह हर समय उपलब्ध होंगे प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मैं पूरी तरीके से तैयार हूं सभी साथी पूरी शक्ति के साथ जुट जाएं और आदरणीय प्रियंका गांधी जी और अजय लल्लू जी के हाथों को मजबूत करें जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया नगर कमेटी सादाबाद की ओर से भी पूरी नगर कमेटी ने दोनों प्रभारियों का सम्मान किया। बैठक में शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम सेवादल के जिला चीफ जयशंकर पाराशर पीसीसी शरार उद्दीन कुरेशी अनुज कुमार संत एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी मानवाधिकार के प्रदेश सचिव पंडित ऋषि कुमार कौशिक विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौतम एडवोकेट महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता बीडीसी मेंबर एवं सेवादल यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बघेल सेवादल महिला जिला अध्यक्ष आयशा बेगम राधेश्याम अग्निहोत्री दिनेश चौधरी अनुज शर्मा संतोष पंडित संजय प्रताप सिंह कुर्बान अली शहजादा सत्य प्रकाश शर्मा जीवन किशोर लवानिया अंकित चौधरी निखिल वर्ती पाठक रतन सिंह दिवाकर प्रबुद्ध सैलानी श्यामवीर चौधरी शाहिद अली शिवांग मुन्नालाल शर्मा राजेंद्र प्रसाद शर्मा मुकेश कुमार विजय सिंह अशोक शर्मा नरेश पांडे धर्मपाल सिंह हरिशंकर वर्मा हरेंद्र गुप्ता मुन्ना लाल शर्मा मुबीन खान डॉ गौरव कश्यप संगीता शर्मा मधुर मनोहर शर्मा अनिल कुमार रंगीला राहुल गुप्ता प्रदीप गुप्ता विनोद कुमार सहयोगी प्रदीप तेंगुरिया गिर्राज सिंह गहलोत देवेंद्र शर्मा विनोद शर्मा शशि गुरु कन्हैयालाल बुलंद रोशन लाल वर्मा नीरू शर्मा गोविंद शरण चतुर्वेदी अजय चौहान राजा खड़े वीरू आमिर सैफी नवनीत बेनीवाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!