महिलाओं एवँ बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने जुटी पुलिस

हाथरस। महिलाओ एवं बालिकाओ के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान #मिशन शक्ति को और अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद स्तर पर गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अभिनव प्रयोग करते हुये एक नई पहल की गयी है । जिसके अन्तर्गत जनपद हाथऱस में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाएड टीमो द्वारा स्कूल/कालेजो/कोचिंग सेंटर में जाकर वहाँ के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक/अध्यापक आदि के माध्यम से पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा उपलब्ध कराये गये *फीडबैक फार्म* को महिलाओ/बालिकाओ/छात्राओ को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिये जायेगें, जिनसे यह ज्ञात हो सके कि वह कौन कौन से स्थान है, जहाँ पर मनचलो द्वारा उनको परेशान किया जाता हैं, फब्तियाँ कसी जाती हैं तथा कहाँ पर बालिकाओ/छात्राओ को एंटी रोमियो स्क्वाड की आवश्यकता ज्यादा महसूस होती है । पुलिस द्वारा बालिकाओ/छात्राओ से सुझाव लेकर एण्टी रोमियो स्क्वाएड टीम की उन स्थानो पर सक्रियता बढ़ाई जाएगी । फीडबैक फॉर्म के माध्यम से प्राप्त सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उसकी मैपिंग की जाएगी, जिससे सभी टीमो को तथा पुलिस अधिकारियों को उन स्थानो के बारे जानकारी हो । विभिन्न चिन्हित पाइन्टस/स्थानो की सूची तैयार कर थानों मे बनाई गई एण्टी रोमियों टीम, बीट कान्सटेबल ,हल्का प्रभारी/चौकी प्रभारी,थानाध्यक्ष को वितरित की जाएगी, जिससे उनके द्वारा समय समय पर उन स्थानो पर गश्त की जा सके व मनचलो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल मे लायी जा सके ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र में स्थित राजेन्द्र लोहिया विधा मन्दिर हाथरस में श्रीमती अंजली मित्तल (प्राचार्य), श्रीमती रेनू जोशी (अध्यापक), श्रीमती अंजू वार्ष्णेय (अध्यापक) आदि एवं छात्राओं की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओ/छात्राओं को फीडबैक फार्म उपलब्ध कराया गया, जिसमें उपस्थित छात्राओ द्वारा अपने बहुमूल्य सुझाव दिये गये । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा उपस्थित छात्राओ को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही हेल्पलाइन 1090(वूमेन पावर लाइन), डायल 112 आदि के बारे में तथा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये जागरुक किया गया ।

error: Content is protected !!