हाथरस। सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त गुलफाम पुत्र जमील निवासी सुनधिया थाना मुरसान जनपद हाथरस, जो थाना मुरसान के मु0अ0सं0-163/2020 धारा 379/411 भादवि में कल दिनांक 24.10.2020 को माननीय न्यायालय से रिमाण्ड लेकर अस्थाई जेल सासनी में दाखिल किया गया था , जो आज अस्थाई जेल सासनी से फरार हो गया है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सासनी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर जानकारी कर अभियुक्त गुलफाम की तलाश की जा रही है । तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।