महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष मिशन शक्ति अभियान का समापन

हाथरस । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष मिशन शक्ति अभियान का समापन आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में भव्य समारोह संपन्न हुआ।
समारोह में उपस्थित महिला शक्ति योद्धाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस मुहिम को केवल 9 दिन ही नहीं बल्कि आगामी समय में और तत्परता और सजगता से चलाते रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम में हर विभाग ने बढ-चढ कर कार्य किया है। उन्होने कहा कि महिलाएं/बालिकाआंे पर टीका टिप्पणी करने वालो से डरने के आवश्यकता नही है बल्कि उनका मूॅह तोड जवाब दे। इसकी शिकायत 112 नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। यह नम्बर हमेशा कार्य करता है यह नम्बर टोलफ्री नम्बर है। उन्होने कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होने विजय दशमीं के पर्व पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी।
‘‘माता-पिता द्वारा सुरक्षा शपथ भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में, में शपथ लेती/लेता हूँ कि मैं अपने बेटे और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूगी/करूंगा मैं अपने बच्चों को बचपन से ही जीवन के नैतिक मूल्य सिखाऊंगी/सिखाऊंगा और उन्हें सही और गलत का भेद बताऊंगी/बताऊंगा। जिस प्रकार में अपनी बेटी को स्वयं की सुरक्षा के लिए ध्यान रखने को कहती/कहता हूँ उसी प्रकार मैं अपने बेटे को भी अनुशासन में रखते हुये उसकी दैनिक गतिविधियों का पूरा ध्यान रखूगी/रखूगा जय हिन्द!
पुरुषों द्वारा सुरक्षा शपथ भारत में जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैं शपथ लेता हूँ कि सदैव बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान करूगा। और उनके अधिकारों की सुरक्षा करूगा। मैं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से अपने कृत्यों. शब्दों, तथा कर्मों से किसी बालिका या महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का हनन नहीं होने दूगा। मै शपथ लेता हूँ कि मैं बालिकाओं व महिलाओं को उनके विकास के लिये समान अवसर प्रदान करने में अपना पूरा योगदान दूंगा। जय हिन्द!
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 और 1090 पर विशेष जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और एक कॉल पर किसी भी संकट की स्थिति में 10 मिनट के अंदर पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि महिलाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है और किसी भी तरह के अपराध के प्रति खुलकर सामना करने की जरूरत है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में कुल 121 शक्ति योद्धाओं को प्रमाण पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया जिसमें प्रशासन से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि गंगवार और निधि भारद्वाज तहसीलदार सासनी, स्वास्थ्य विभाग से 6 महिला चिकित्सकों एवं चार एएनएम, शिक्षा विभाग से 10 अध्यापिकाओं, जनपद की 3 महिला खंड विकास अधिकारी, 10 महिला पुलिस कांस्टेबल, 4 महिला ग्राम प्रधान, 3 महिला ग्राम विकास अधिकारी, 45 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 15 महिला कल्याण विभाग के महिला शक्ति योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम तथा महिला कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!