राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रक्तवीर स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने रक्तदाताओं का बढ़ाया मनोबल बोले-रक्तदान है महादान

हाथरस। हँसते हँसते करें रक्तदान,ताकि दुखियों को मिले जीवन का आराम। ऐसी भावना के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रक्तवीर स्वयंसेवक बंधुओं ने रक्तदान किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सावरकर और महावीर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जय माँ केला देवी चेरिटेबल ब्लड बैंक पर किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला प्रचारक धर्मेन्द्र जी एवम यशपाल जी भाटिया ने वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण एवँ दीपप्रज्वलन के साथ किया। अनेको स्वयंसेवकों ने ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान किया। जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान किसी को जीवनदान देता है इसलियें इससे बड़ा कोई दान नही है । हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी परिवार में खुशियां भर देगा यही हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है। उन्होंने समय समय पर रक्तदान करने की सलाह दी। यशपाल जी भाटिया ने वीर सावरकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए 28मई को उनका जन्मदिन मनाने का आव्हान किया। जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान कोरोना आपदा के समय में रक्तदान कर जरूरतमंदो के लिये रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास स्वयंसेवक बंधुओं ने किया है। रक्तदान करने वाले सभी बंधु प्रशंसा के पात्र है।
शिविर व्यवस्था में मुकेश बंसल, मनोज अग्रवाल, विष्णु वर्मा, यशपाल भाटिया , अमन बंसल, हिमांशु वर्मा, प्रबल प्रताप, मनीष अग्रवाल,कन्हैया जी,आन्नद गोयल,उमाशंकर वार्ष्णेय, अजय कुलश्रेष्ठ, डॉ यू एस गौड, दीपक पवार, जस मित्तल,आशीष सेंगर, ललित सिंघल,अतुल राठी राधेश्याम अग्रवाल,योगेश यादव जुगनू, भानु ,मनोज अग्निहोत्री,जस मित्तल, ललित सिंघल ,दीपक अग्रवाल आदि कार्यकर्ता आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!