थाना कोतवाली हाथऱस पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों की बरामदगी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जलेसर रोड से अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण किये जाने में महत्वपूर्व सफलता प्राप्त हुई है । मौके से 14 अवैध तमंचे देशी 315 बोर, 02 पौनिया 12 बोर, 01 पौनिया 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर (अधबने), 01 तमंचा 315 बोर (अधबना) दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- कंचन पुत्र बालकिशन निवासी महुआ की नगरिया थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
बरामदगी का विवरण-
1- 14 अवैध तमन्चे 315 बोर
2- 02 पौनिया 12 बोर,
3- 01 पौनिया 315 बोर
4- 02 तमंचे 12 बोर (अधबने)
5- 01 तमंचा 315 बोर (अधबना)
6- तीन अधबनी बॉडी बट लोहा, एक लोहे की चौकोर निहाई , एक सडासी लोहा , एक बर्मा लोहा चूडी करने वाला , एक रेती लकडी जिसमे लकडी का वेंटा लगा है , 7 छेनी लोहा छोटी बडी मोटी पतली , दो छोटी आरी लोहा काटने वाली ,एक लकडी की चाप , एक बोर नापने की आगे पतली पीछे मोटी रोड लोहा , दो लोहा सुम्मी ,दो खोखे कारतूस 315 बोर , दो खोखा कारतूस 12 बोर, एक टुकडा छेद करने वाला बर्मा , एक नाल लोहा 315 बोर , एक छोटी रिन्च लोहा , एक लोहा पंखा धुपनी , एक बर्मा जमीन रंग लाल छेद करने हेतु , एक लकडी के टुकडे पर लोहे का कसा हुआ जम्बूर जिसमे कसने व खोलने की लकडी की राड लगी है , करीव 2 KG बिना जला कोयला ,करीब एक किलो जली राख तथा एक प्लास्टिक की बोरी ।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 231/1990 धारा 324 भादवि थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
2- मु0अ0सं0 222/2000 धारा 307 भादवि थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
3- मु0अ0सं0 243/2000 धारा 307 भादवि , पुलिस मुटभेठ थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
4- मु0अ0सं0 244/2000 धारा 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
5- मु0अ0सं0 245/2000 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
6- मु0अ0सं0 246/2000 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
7- मु0अ0सं0 220/2001 धारा 110 CRPC थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
8- मु0अ0सं0 176/2001 धारा 110 CRPC थाना सासनी जनपद हाथऱस ।
9- मु0अ0सं0 248/2009 धारा 452/336/323/325/504 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस ।
10- मु0अ0सं0 357/2020 धारा 5/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर जपनद हाथऱस ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र थाना कोतवाली नगर हाथऱस जनपद हाथऱस ।
2- निरीक्षक श्री मुनीष चन्द्र एस0ओ0जी0 प्रभारी जनपद हाथऱस ।
2- वरिष्ठ उ0नि0 श्री अयूब खां थाना कोतवाली नगर जनपद हाथऱस ।
3- उ0नि0 रामदास पचौरी थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
4- उ0नि0 कमल सिंह थाना कोतवाली नगर हाथऱस जनपद हाथऱस
5- का0 131 राजेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद हाथऱस
6- का0 112 मुकेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद हाथऱस
7- है0का0 64 जवाहर सिंह एस0ओ0जी टीम जनपद हाथरस
8- का0 559 शीलेश कुमार एस0ओ0जी टीम जनपद हाथरस
9- का0 291 चेतन राजौरा एस0ओ0जी टीम जनपद हाथरस
10- का0 282 जुगेन्द्र सिंह एस0ओ0जी टीम जनपद हाथरस
11- का0 732 सचिन शर्मा एस0ओ0जी0 टीम जनपद हाथऱस
12- का0 303 सोनवीर एस0ओ0जी टीम जनपद हाथऱस

error: Content is protected !!