नेहरू युवा केंद्र ने गांव नगला मोठा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों को पत्रक बांटकर किया जागरूक

हाथरस। विश्व बेटी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र हाथरस के आदेशानुसार गांव नगला मोठा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों पत्रक बांट कर जागरूक किया। युवा मंडल के अध्यक्ष सत्यम यादव और नेहरू युवा केंद्र के स्वयसेवक रॉकी चौहान ने बताया कि फिल्म दंगल का डॉयलाग ‘मेरी छोरी छोरों से कम नहीं है के’ बेटी दिवस के लिए सटीक बैठती है। फाइव जी के जमाने में आज भी कुछ लोगों का मानना है कि माता-पिता के लिए ज्यादातर बेटे ही बुढ़ापे का सहारा बनते हैं। मगर अब बेटियों ने इस भ्रम को पूरी तरह से से तोड़ दिया है। अपने हाथरस जिले में बहुत सी ऐसी बेटियां भी हैं, जो न सिर्फ परिवार का सहारा बनीं, बल्कि शादी के बाद भी बेटों की तरह अपना फर्ज निभा रही हैं। केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाएं बेटियों के लिए शुरू की गई हैं जिससे कि बेटियों को लोग अपने ऊपर बोझ ना समझे। सभी लोगो को जिनके भी पास बेटी है वो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवाये। इस मौके पर मोहित,कुलदीप, ऊषा देवी, उर्मिला, मिथिलेश, मुनेश, कविता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!