बुलगढ़ी मामले में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन ,दलित बेटी के लिये मांगा न्याय

हाथरस। पिछले दिनो 14 तारीख़ को हाथरस थाना चंदपा के बुलगढ़ि गाँव मे दलित समाज की बेटी के साथ दुष्कर्म और जान से मार देने की घटना हुई लगातार कांग्रेस पार्टी उस परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है और आज उसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर मे कोंग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह के संयोजन में धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ इसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने की मुख्य अतिथि sc-st विभाग के प्रदेश महासचिव कैलाश बाल्मीकि एवं विशिष्ट अतिथि शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम एवं sc-st विभाग के प्रदेश सचिव योगेश कुमार ओके थे धरने में सरकार और पुलिस प्रसासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। योगी सरकर मुर्दाबाद व पुलिस प्रसासन मुर्दाबाद के नारे लगाए कोंग्रेसियो की माँग है दलित बेटी को न्याय मिले चार आरोपियों मे से अभी ऐक आरोपी फ़रार है पुलिस उसको तुरंत गिरफ़्तार करे और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा और परिवार के किसी ऐक सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की साथ पीड़िता की हालत अभी नाज़ुक बनी हुयी है जिसका उपचार दिल्ली के Aiims मे करने की माँग की जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कांग्रेस पार्टी सदैव संघर्ष में विश्वास रखती है क्योंकि आज की वर्तमान सरकार तानाशाह है एक दलित परिवार की बेटी को न्याय नहीं मिल पा रहा है और कांग्रेस पार्टी उस बेटी को न्याय दिलाकर रहेगी एससी-एसटी विभाग के ज़िला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ने कहा अगर सरकार हमारी माँग नही मानती है तो हम आगे भी बड़ा धरना विरोध प्रदर्शन करेंगे प्रदेश कोंग्रेस का हर युवा हाथरस मे होगा धरना प्रदर्शन में शहर सचिव अजय वाल्मीकि अल्पसंख्यक विभाग के नगर अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर नूरी राजा खरे चौहान ललित पाल सोशल मीडिया के जिला प्रभारी कपिल नरूला जिला सचिव विष्णु कुमार शहर महामंत्री अनिल कुमार रंगीला विशाल चौहान रामशंकर कठेरिया जीवन किशोर लवानिया पीसीसी अनुज संत ब्लॉक अध्यक्ष सासनी धीरेश दीक्षित सेवादल शास्त्री नगर अध्यक्ष सुरेश मल्ल आदी कोंग्रेसी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!