पांचवे दिन आढतिया एसोसिएशन का मंडी परिसर में आंदोलन जारी, सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

हाथरस। सरकार ने मंडी के अंदर ढाई पर्सेंट टैक्स और बाहर कोई टैक्स नहीं कर कर किसानों और व्यापारियों को गुमराह करने का कार्य किया है
आज लगातार पांचवे दिन हाथरस आढतिया एसोसिएशन के तत्वावधान में मंडी परिसर में आंदोलन जारी रहा और सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए मण्डी परिसर स्थित हनुमान जी मंदिर पर यज्ञ किया
वक्ताओं ने कहा कि सरकार को किसान और व्यापारियों को साथ लेकर चलना चाहिए किसान और आढती एक ही सिक्के के दो पहलू हैं किसानों के हित में कार्य करना आढतियों की प्राथमिकता रहती है क्योंकि मंडी परिसर में किसान की उपज आने पर ही व्यापार होता है और आढती किसान को अधिक से अधिक बाजार मूल्य दिलाता है और सुगमता से जल्द भुगतान करता है और अगर किसान की उपज मल्टीनेशनल कंपनियों के कब्जे में चली जाएगी तो ना तो किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और बाजार में भी खाद्यान्न की कमी दिखा कर महंगाई बढ़ाकर आम उपभोक्ताओं के लूटने का कार्य मल्टीनेशनल कंपनियां करेंगी एक नीति से करोड़ों-करोड परिवार प्रभावित हो रहे हैं अतः सरकार को इस संबंध में जल्द से जल्द एक समान मंडी शुल्क कर किसानों और आढ़तियों को राहत देनी चाहिए
सरकार के साथ-साथ उन अधिकारियों की बुद्धि शुद्ध करने के लिए यह यज्ञ किया जा रहा है जो सरकार को गलत सूचनाएं देकर भ्रमित कर आम आदमी के विपरित नीति बनाने का प्रयास करते हैं
कल भी मंडी परिसर में यह आंदोलन जारी रहेगा।
आज के बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में महामंत्री उमाशंकर,भीकम्बर सिंह, प्रवीन वार्ष्णेय, मुकेश बंसल,विष्णु गौतम, अनिल वार्ष्णेय, नरेंद्र बंसल,संजय वार्ष्णेय, राजेश कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, अमित शर्मा, विनोद शर्मा ,सुंदर लाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,अमन बंसल, नवनीत वार्ष्णेय,दिनेश, पवन ऐहन वाले आदि व्यापारी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!