वार्ड 23 में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती, विचारों व आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

हाथरस। एकात्म मानववाद, एकात्म मानव दर्शन एवं अंत्योदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती वार्ड 23 में अलीगढ़ रोड स्थिति कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला पर संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शारीरिक दूरी के साथ शासन के कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पितकर दीपप्रज्वलन किया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने विचारों व कर्तव्यनिष्ठा से भारतीय राजनीति में अद्वितीय आदर्श स्थापित किये। देश को अंत्योदय व एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा देने का काम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ही किया। दीनदयाल एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता के साथ-साथ व्यक्तिगत ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के एक धूमकेतु के रुप में सदैव चमकते रहेंगे। उनका सम्पूर्ण जीवन विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को पंक्ति में खड़े प्रथम व्यक्ति के समक्ष लाने के लिए समर्पित रहा। वह किसी के प्रति द्वेष भाव नही रखते थे। उन्होंने सदैव सामाजिक समरसता की बात कही। वह प्रखर राष्ट्रभक्त थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीनदयाल के विचारों व आदर्शों पर चल कर अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं।उनकी जयंती पर हम संकल्प लें कि राष्ट्र के उत्थान हेतु हम सभी दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाये मार्ग का अनुसरण करें।
कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलामहामंत्री एसपीएस चौहान ने की एवँ संचालन समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर, सभासद अंजली शर्मा , सभासद नारायण लाल , सभासद प्रदीप शर्मा , सभासद प्रमोद शर्मा ,सभासद श्रीभगवान वर्मा , सभासद वीरेंद्र माहौर , सभासद नरेंद्र बंसल , सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र , किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भीकम सिंह , बूथ प्रभारी रबी प्रताप सिंह,बूथ प्रभारी सोहन सिंह ,एम बी मदनावत, केपी सिंह चन्देल ,भुवनेश अग्निहोत्री , प्रदीप शर्मा , प्रदीप कुमार सिंह , जितेंद्र अग्निहोत्री ,शशी गौतम ,गिरजेश कुलश्रेष्ठ ,धीरेंद्र सिंह, मुरारी लाल पचोरी ,नीरज उपाध्याय , जितेंद्र प्रताप सिंह ,अनुज कुमार , जतिन सेंगर ,सेक्टर संयोजक संतराज , सेक्टर संयोजक सुनील पंडित आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!