हाथरस। विकास खण्ड सासनी के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बाल विवाह ब्लॉक टास्कफोर्स की बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक प्रमुखपति श्री हेम सिंह ठैनुआ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने किशोर न्याय अधिनियम (जे0जे0 एक्ट-2015), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, दत्तक ग्रहण, स्पोन्सर योजना, पॉक्सो एक्ट 2012 चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098) के साथ बाल विवाह के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालक का विवाह नही होने देना है यदि कोई बाल विवाह हो रहा हो तो उसे रोकने एवं उसकी तत्काल सूचना देने की अपील की और बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है तथा बाल विवाह में अभिभावक/संरक्षक या सम्मिलित होने वालो के लिए सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है।
महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने घरेलू हिंसा व महिला उत्पीडन, रानी लक्ष्मीबाई बाल सम्मान कोष तथा कन्या सुमंगला योजना की छः श्रेणियों के बारे में विस्तार से बताया और महिलाओ के उत्थान एवं सामाजिक सम्मान प्राप्त करने पर भी चर्चा की।
श्री राहुल कुमार वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी, सासनी द्वारा बच्चो के सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही बच्चों के हित के बारें में भरपूर प्रयास करते रहना चाहिए तथा बाल श्रम में लगे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर मुख्य धारा में लाना चाहिए। किसी भी आपत्ति व्यवहार के लिए विरोध कर अपने अभिभावको तथा अध्यापको के संज्ञान में लाना चाहिए। ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाडी कार्यकत्री सदस्य सचिव होने के नाते ग्राम बाल संरक्षण की बैठक त्रैमासिक कराकर ग्राम स्तर पर अनाथ, बेसहारा, अतिसंरक्षण से जरूरतमंद आदि बालक/बालिकाओं का चिन्हाकन कर उनकी सूचना ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी श्री हरीमोहन तिवारी द्वारा बाल संरक्षण योजना को बालहित में बहुत उपयोगी बताया गया तथा उन्होंने बालको को देश का भविष्य बताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार (उपनिरीक्षक सासनी), श्री जितेन्द्र पाल सिंह (प्रतिनिधि ए0 बी0 एस0 ए0), श्री शकील अहमद (प्रतिनिधि सहायक विकास पंचायत अधिकारी), श्री कैलाशचन्द्र, (आउटरीच कार्यकर्ता), हाथरस, श्रीमती प्रेमकान्ती शर्मा, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती सुमन कुमारी, श्रीमती ममता देवी, श्रीमती अशर्फी देवी, श्रीमती रीतू, श्रीमती पुष्पा रानी, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती नीलम देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती ललिता सुधीर, श्रीमती निमेश कुशवाहा, श्रीमती सरिता पुण्ढ़ीर, श्रीमती पूनम कुमारी, श्रीमती चन्द्रकला, श्रीमती पुष्पा रानी, (आँगनवाडी कार्यकर्तीगण), सासनी आदि उपस्थित रही।