हाथरस। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु अभियान के अंतर्गत थाना स्तर पर बनी टीम की अगुवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक उ 0नि0 इजहार अहमद मय का0 501 ललित कुमार थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान जब पुलिस पार्टी वागमूला चौराहे से माया टाकीज ढकपुरा रोड की तरफ जा रहे थे कि तभी अटल ताल गौशाला जाने वाली गली से हाथ में प्लास्टिक की एक थैली पकडे हुये एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को पास आता देख सकपका गया और भागने लगा पुलिस को बदमाश होने का शक हुआ जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भाग रहे व्यक्ति को दिनांक 10-09-2020 को समय करीब 22.10 बजे माया टाकीज से अटल ताल की पुलाया से पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू पुत्र हरप्रसाद निवासी ढकपुरा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस हाल पता काली मन्दिर के पास सौखना थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस बताया और उसके कब्जे से एक थैले में 18 क्वार्टर देशी नाजायज शराब बरामद हुई बरामद की गयी देशी शराब के आधार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1-सोनू पुत्र हरप्रसाद निवासी ढकपुरा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस हाल पता काली मन्दिर के पास सौखना थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर हाथरस जनपद हाथरस 2- उ0नि0 इजहार अहमद थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस 3- का0 501 ललित कुमार थाना कोतवाली नगर हाथरस जनपद हाथरस