कर्मयोग सेवा संघ ने कंगना रनौत के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार का किया पुतला दहन

सिकंदराराव। कर्मयोग सेवा संघ सिकंदराराव की नगर कार्यकारिणी ने संस्थापक सदस्य गजेंद्र सिंह चक की उपस्थिति में महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना रनौत पर की गई कार्यवाही पर कड़ी निंदा की और विरोध जाहिर किया। गत दिनों प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र में हो रहे क्राइम को लेकर महाराष्ट्र की तुलना पीओके से की थी जिसके जबाब में उनको धमकी दी गयी थी कि वो मुम्बई न आयें। कंगना की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की और ग्रह मंत्रालय ने उनको Y श्रेणी की सुरक्षा भी मुहैया करा रखी है। जिसके बाद BMC द्वारा कंगना के ऑफिस को अवैधनिर्माण करार करते हुए उनके ऑफिस को बुलडोजर व जेसीबी से बुरी तरह तहस-नहस करवा दिया गया हालाँकि जब ये मामला कोर्ट में गया तो महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश पर रोक लगा दी गयी।
ऐसे में नगर कार्यकारिणी का कहना है कि महाराष्ट्र में बहुत से ऐसे अवैध निर्माण हैं जिन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, कंगना रनौत एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के साथ-साथ एक महिला भी हैं जिनको शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत द्वारा ‘हरामखोर’ बोलकर अपमानित करना निंदनीय है और ऐसे अपमानजनक शब्दों के लिए उन पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिये। क्या महाराष्ट्र सरकार में महिलाओं के लिये यही सम्मान बचा है जो वो सार्वजनिक रूप से बयान में दर्शा रहे हैं।
इस अवसर पर कर्मयोग सेवा संघ के नगर अध्यक्ष शोभित गर्ग, अजय वर्मा, गजेंद्र सिंह चक, गोपाल यादव, पंकज उपाध्याय, दीपक यादव, सोनू राठी, राहुल यादव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!