हाथरस। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर साईं फिजियोथैरेपी सेंटर निकट राम मंदिर तालाब चौराहा हाथरस पर डॉ केएम शर्मा द्वारा निशुल्क फोन पर परामर्श दिया गया जिसमें वर्तमान कोविड-19 महामारी को देखते हुए बीमारियों से बचने के उपाय व इलाज बताया गया और लोगों द्वारा फोन पर समस्या बताने पर उनका समाधान व बचाव के टिप्स दिए गए डॉक्टर के एम शर्मा द्वारा कोरोना महामारी के चलते ओपीडी में ज्यादा भीड़ ना हो मरीजों से फोन द्वारा बात कर परामर्श दिया जिन पेशेंट को सांस लेने में तकलीफ होती है उस समय पेशेंट को घर पर या क्लीनिक पर चेस्ट फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट लेना चाहिए जिससे हमारे फेफड़ों स्वस्थ रहें किस प्रकार की चिकित्सा का वर्तमान परिस्थितियों में कोई भी अधिक उम्र का व्यक्ति ले सकता है और शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द या मौसम अनुसार शरीर में अकड़न व चक्कर आना सुन्नपन, लकवा ,चेहरे की फालिश गर्दन व कमर में दर्द जैसी परेशानियों के बारे में फोन पर निशुल्क परामर्श दिया।