नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान के नेतृत्व में विश्व सारक्षता दिवस ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन

हाथरस। नेहरू युवा केंद्र हाथरस के आदेशानुसार विश्व सारक्षता दिवस के मौके पर स्वयंसेवक रॉकी चौहान के नेतृत्व में ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई।मुख्य वक्ता के रूप में चौहान पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार चौहान रहे। राजेश कुमार चौहान ने साक्षरता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साक्षर होना ही काफी नही बल्कि लोगों को शिक्षित होना होगा इसके लिए जन सहयोग व जागरूकता आवश्यक है ।। साक्षरता का अर्थ महज पढ़ना-लिखना ही नहीं, बल्कि यह समान अवसर और विकास से जुड़ा विषय है। आतंकवाद हो, महिला हिंसा हो, गरीबी हो या अन्य सामाजिक समस्याएं, सभी के मूल में अशिक्षा ही है। एक व्यक्ति का शिक्षित होना उसका स्वयं का विकास है, वहीं एक बालिका शिक्षित होकर पूरे घर को संवार सकती है। जब देश का हर नागरिक साक्षर होगा तभी देश की तरक्की हो सकेगी।’ स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने कहा कि निरक्षरता समाज के विकास में बाधा पहुंचाती है। कहा हम सब को निरक्षरता दूर करने में अपना सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर ऑनलाइन के माध्यम से सैकी चौहान,विशाल भारद्वाज, आकाश शर्मा, रवि,सचिन, जितेंद्र,कुलदीप ,नीतेश आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!