विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर आयोजित हुआ सहस्त्र हनुमान चालीसा पाठ पारायण महायज्ञ

हाथरस। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा प्रांत पदाधिकारियों के आह्वान पर कोविड 19 से मुक्ति एवम् हिंदू समाज को जागृत करने हेतु अजर अमर अष्ट सिद्धि नव निधि से संपन्न पवन पुत्र अंजनी नंदन हनुमान जी महाराज कलयुग के जागृत देव हैं परम संत तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा का संकलन हिंदू समाज को उस समय की पीड़ा युक्त विभीषिका से जनमानस को उबारने समग्र मानव जीवन, जन कल्याणकारी बनाया।
विश्व हिंदू परिषद का आह्वान है कि दिनांक 1 सितंबर 2020 से 25 दिसंबर 2020 तक हनुमान चालीसा का प्रतिदिन 10 बार पाठ अवश्य करें। वैश्विक महामारी से संकट मोचक हनुमान जी ही उबार सकते हैं 1 सितंबर को मंगलवार शुभ दिन से उद्घाटन कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ हुआ और यह अभियान निरंतर जगह जगह घरों,मंदिरों में वरिष्ठ पदाधिकारी व पूज्य संत, महंत एवं पूजक अर्चकों द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हनुमान चालीसा के पाठ कराए व पाठ के संकल्प लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के हाथरस के जिला मठ मंदिर प्रमुख पंडित मनोज द्विवेदी के द्वारा विभिन्न परिवारों में एवं मंदिरों में ऐसे कार्यक्रम कराए जा रहे हैं ।
सहस्त्र हनुमान चालीसा पाठ पारायण महायज्ञ में बच्चे, नवयुवक, वयस्क, वृद्ध माताएं,बहने सभी बढ़-चढ़कर भाग ले आत्मकल्याण के साथ-साथ संपूर्ण विश्व की मंगल कामनाएं की।यह अभियान दिन प्रतिदिन जन जागरण का अभियान बन रहा है। आज के आयोजन में मुख्य रूप से पंडित भगवती प्रसाद शर्मा, पंडित विष्णु शास्त्री, पप्पू पाठक, विनोद कुमार चौधरी,कवि वासुदेव उपाध्याय, बिजनेक कुमार, गिरिजेश कुलश्रेष्ठ,मधु शर्मा,ललादेवी,पूनम द्विवेदी,वैष्णवी,खुशी आदि भक्तजन उपस्थित रहे मुख्य अतिथि मदन मोहन मंदिर के सेवायत पुजारी पंडित संतोष कुमार मुखिया रहे अध्यक्षता पंडित भगवती प्रसाद शर्मा ने एवं संचालन जिला मठ मंदिर प्रमुख पंडित मनोज द्विवेदी ने किया। अन्त में उपस्थित सभी भक्तों ने अपने अपने स्तर से कम से कम 11 परिवारों में कलश स्थापित कर हनुमान चालीसा के पाठ का संकल्प लिया और 25 दिसंबर तक अनवरत जारी रखने का भी प्रण लिया गया।

error: Content is protected !!