दिव्यांगजनो‌ को रोजगार एवँ स्वरोजगार समुह के माध्यम से स्थापित कराने हेतु चलाया जागरूकता अभियान

हाथरस। दिव्यांगजनो‌ को रोजगार एवँ स्वरोजगार समुह के माध्यम से स्थापित कराने व दिव्यांग मोर्टायज ई रिक्सा वैटरी संचालित सादी दुकान ,सायता उपकरण अंग, आदि व कोविड 19 पर प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान ‌आज 6/9/2020 गति दश दिवसीय विकास खण्ड सादाबाद
सहपऊ के अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों मांगरू सहवाजपुर आरती वहदोई छतारा नगला वैरू दली धादऊ जलेसर रोड सहपऊ क्षेत्रीय में रावत शिक्षा समिति दिव्यांगजन विशेष विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा जनपद में दिव्यांगजनो को प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के उपरान्त कार्य साला बर्कशोप में दिंव्यांगजनो को कार्यसाला वर्कशोप‌ पर 100/पात्र दिव्यांगो‌ को रोजगार दिया जाएगा व स्वरोजगार ग्रामपंचायत स्थर पर एक समुह गठन कर पात्र दश से वीश‌ दिव्यागजनो को समुह से जोड़ कर हर
विकासों में दश दश समुह खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं 80/प्रतिशत दिव्यांगो को मोटर्रायज बेट्री संचालित ई रिक्सां भारत सरकार की योजना द्रारा 25000/हजार रू की आर्थीक सायता व शेषस धनरासी दिव्यांगजन को देनी होगी इस मै पात्र ‌दिव्यांगजन तुरंत आवेदन पत्र भरने हेतु आधार कार्ड दिंव्याग प्रमाणपत्र आय‌ निवास जाती शिक्षा प्रमाण पत्र चार फोटो के साथ आवेदन करे आवेदन रावत शिक्षा समिति मूक वधिर द्ष्टिहीन‌ मानसिक नि शुल्क आवासीय दिव्यांग विशेष विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र एव रावत योगा टीचर प्रशिक्षण केंद्र आयुष मंत्रालय भारत सरकार दिव्यांग जन विकाश संगठन के जिला कार्यालय पर भर कर जमा करे व मोटराईज्ड ई रिक्सा आवेदन www ,he’d,uphq,in पर आनलाइन आवेदन करे हार्वर्डकापी संस्था या जिला दिंव्यांग कार्यालय में जमा करे व अन्य योजनाओं शादी पैन्सन दुकान साहीता उपकरण आदि की जानकारी विस्तार से दी संस्था के अध्यक्ष संस्थापक डॉ एम एल रावत के निर्देश में कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत विकास खण्ड सहपऊ क्षेत्रीय ग्रामीण अंचलों में सैनैटायजर मांस्क बितरण कमैटी गठन व समुह गठन पर जोर दिया गया संस्था द्वारा कोविड 19 जागरूकता के साथ विभागों में कोविड 19 डैट सैंटर स्थापित में सैनेटायजर मांस्क बितरण किए‌ व दिव्यांगजन को रोजगार दे कर भुकामरीसे बचाने व समुह के माध्यम से रोजगार व स्वरोगार से जोत कर। संस्था स्वाभलम्भी बनाना चाहती अधिकजानकारी‌ हेतु मो 9837181987/7451862247 परअन्य जानकारी लेने हेतु
सम्पर्क करें सभी समाज के वुध जीवी ग्राम प‌्धान अधिकारी क्रमचारी समाज सेवीयो व मीडिया सभो से अनुरोध है कि उक्त कार्य में ‌अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांगजन को रोजगार से जोड़ने में सहायता कर पुन्य के भागी बने‌ ‌संस्था की टीम पीयूष रावत उमेश कुमार शर्मा सुशील कुमार उर्फ टिंकल बर्मा अमन कुमार पाराशर मोहनलाल रावत भोला गुप्ता
विशेष संयोगी राजमाला ‌जिला अध्यक्ष दिव्यांग जन विकाश संगठन वाशुदेव माहौर पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष डोली माहौर
मोहित कुमार सुरभी फर्निचर अजय कुमार लोहिया स्वटी रावत राधा रानी रावत सर्वप्रथम सैनैटायजर तापमान मांक्स उचित दूरी के निर्देश का पालन करते हुए उन्य जानकारी दी व दिव्यांग जन अपने माल को ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों में बेचने की जानकारी व बचे माल को संस्था खरी देगी ओर कच्चा माल भी ‌संस्था देगी।

error: Content is protected !!