बैंक मित्र की कार्यशाला में बैंकिंग की बारीकियों से कराया परिचित

हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखाओं में कार्यरत बैंक मित्रों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए बैंक के सहायक महाप्रबंधक रामशरण वर्मा ने कहा कि बैंक मित्र क्षेत्र की जनता और शाखा के बीच सेतु का काम करते हैं और जनता को आने वाली दिन प्रतिदिन की बैंकिंग की बारीकियों से परिचित कराते हैं इसके अलावा वह ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से छोटे भुगतान और ज़मा कर सकते हैं तथा अच्छे ग्राहकों को ऋण दिलाने एवं अतिदेय/ एनपीए ऋण खातों की वसूली कराने के लिए शाखा प्रबंधक से संपर्क कर उनकी सहायता कर सकते हैं साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने के लिए वह प्रेरित करते हैं । प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाते , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना के संबंध में भी जानकारी देते हैं । सभा को संबोधित करते हुए उप क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा जी ने बैंक मित्रों द्वारा बैंक की वसूली में दिए जा रहे सहयोग के लिए बैंक मित्रों की सराहना की । वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की स्थापना के बाद बैंक के बदले हुए परिवेश में बैंक मित्रों की नई भूमिका और चुनौतियों के बारे में उन्हें अवगत कराया । इस सभा में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली सभी विभिन्न शाखाओं के बैंक मित्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और सभा में उपस्थित बैंक अधिकारियों से अपनी जिज्ञासा को भी रखा । सभा के अंत में वित्तीय समावेशन विभाग के अधिकारी शुभम अग्रवाल द्वारा सभी को धन्यवाद की ज्ञापित किया गया । इस सभा को सफल बनाने में बैंक कोऑर्डिनेटर कन्हैया शर्मा , अवनीश उपाध्याय आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

error: Content is protected !!