बेड एंड ब्रेकफास्ट और होमस्टे नीति देगी पर्यटन को प्रोत्साहन

हाथरस । पर्यटन को ऊंचाई पर ले जाने व युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बेड एंड ब्रेकफास्ट व होम स्टे नीति-2025 को लागू किया गया है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। अतिथि देवो भवः की परंपरा को सशक्त बनाने के साथ ये नई नीति पर्यटन को नई उड़ान देने में सहायक सिद्ध होगी।
प्रदेश सरकार ने इस नीति को लागू कर दिया है। पर्यटन के क्षेत्र का डिजिटलीकरण भी किया गया है। इससे बुकिंग व प्रचार-प्रसार में सुविधा रहेगी। जिला पर्यटन अधिकारी/सचिव जरीना बानो ने जानकारी दी है कि इस नीति के अंतर्गत पंजीकृत इकाइयों के लिए प्रोत्साहन व सहयोग के साथ ही राज्यस्तरीय गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों को भी सुनिश्चित किया जाएगा। उद्यमियों, महिला समूहों, स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर बुकिंग और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की गई है। पर्यटन विभाग का विश्वास है कि यह नीति न केवल पर्यटकों को सुरक्षित व प्रामाणिक अनुभव देगी, बल्कि ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी। हाथरस जिले के गृह स्वामी जो इस नीति के अंतर्गत पंजीकरण कराना चाहते हैं, वे पर्यटन कार्यालय हाथरस से संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!