अहिल्या बाईं होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में होने बाली कुश्ती,एथलेटिक के लिये ट्रायल सम्पन्न

हाथरस। हाथरस ने बताया कि जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में सब जूनियर बालक वर्ग कुश्ती व पंडित दीन दयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष/महिला एथलेटिक का चयन/ट्रायल कराया गया । इसमें चयनित खिलाड़ी दिनांक 26/09/2025 को मंडलीय चयन/ ट्रायल्स में अहिल्या बाईं होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगे। कुश्ती का चयन/ट्रायल कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, अंशुल चौधरी, सतेन्द्र कुमार द्वारा लिया गया तथा एथलेटिक का चयन/ ट्रायल वर्षा रानी, अंसार हुसैन, सुजी यादव, द्वारा लिया गया। चयन /ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।चयनित खिलाड़ी निम्नांकित हैं। कुश्ती रू 1. विनय, 2. रजत शर्मा , 3. ललित कुमार, 4. निशांत कुमार। एथलेटिक रू 100 मीटर अमन कुमार, 200 मीटररू प्रेम ,400 मीटररू डिक्कन कुमार, 800 मीटररू विकास कुमार, 1500 मीटर रू दानिस, जेवलिनरू अनुज पचौरी, शर्टपुट रोहित कुमार कुशवाह, तपन सिकरवार,डिसकस अभिषेक चाहर, लॉन्गजंप रू अंकित तिवारी, 4Û100 रिले रेसरू लक्की, राहुल, जतिन, गोपाल।

error: Content is protected !!