महामाया पॉलिटेक्निक आफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में एम०एस०एम०ई० द्वारा एक दिवसीय उधमिता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

हाथरस । महामाया पॉलिटेक्निक आफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सलेमपुर हाथरस में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए एम०एस०एम०ई० विकास कार्यालय, आगरा द्वारा एक दिवसीय उधमिता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्था प्रधानाचार्य डॉ सोनवीर सिंह, एम०एस०एम०ई० के अधिकारीगण, एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा सरस्वती प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के पी०एन० यादव, जिला विकास अधिकारी (स्व रोजगार) हाथरस ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए अनुशासन, व्यवहार एवं सयम के महत्व को समझाया। इंजी० ब्रजेश कुमार यादव पूर्व उपनिदेशक एम०एस०एम०ई० ने उधमिता विकास की संभावनाओं एवं भारत सरकार कि विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। अजलेश कुमार, उद्योग उपायुक्त, हाथरस ने वर्तमान समय में कौशल विकास के महत्व एवं विभिन्न एम०एस०एम०ई० योजनाओं को देश की मजबूत आर्थिक व्यवस्था का आधार बताया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार यादव, सहायक निदेशक, एम०एस०एम०ई० बी०एफ०ओ० आगरा ने विभिन्न उधमिता योजनाओं को बताया, राजीव कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, हाथरस ने उधमिता योजनाओं के अंतर्गत बैंक ऋण लिए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ प्रशांत सिंह यादव, महामंत्री प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ उत्तर प्रदेश ने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत सिंह, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी एवं शेखर सिंह ने किया तथा आभार ज्ञापन नीरज कुमार, विभागाध्यक्ष आई०टी० एवं श्री मयंक निरूपण, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती तृप्ति वार्ष्णेय, देवेन्द्र सिंह भारंगर, श्री मनीश कुमार शर्मा, डॉ विजय कुमार दीक्षित एवं अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!