हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में रात्रि 9:00 बजे से रसिया मुकाबला हुआ जिसमें रसिया के संयोजक अशोक गोला जी ने जानकारी दी विशाल रसिया का मुकाबला विप्र अखाड़ा चंदोलाला व रामादल बेसवा के बीच हुआ राशियों का शुभारंभ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर श्री रामेश्वर उपाध्याय सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश गुड्डू ने फिता काटकर शुभारंभ किया दोनों अखाड़ा के बीच रात्रि 10:00 बजे से सुबह की भोर तक 6:00 तक रसिया गायन हुआ काफी तादात में लोग सुबह तक रुके रहे दोनों तरफ के गाय को द्वारा सुंदर प्रस्तुति का गायन किया विप्र अखाड़ा की तरफ रामवीर प्रधान ने भक्ति गीत गाया
दाऊ बाबा की नगरी है, हम इस हाथरस कहते हैं
देश के ऊपर, क्या हिंदू क्या मुस्लिम हर घर पर तिरंगा है एवं समय-समय पर संभल के चलना समय का कोई पता नहीं है दूसरा अखाड़ा रामा दल अखाड़े ने गाया
जो देश पर जवानी लुटा बैठे वही सच्चा हिंदुस्तानी है भावनात्मक बात राजपाठ धन दौलत न दुनियादारी चाहिए वृंदावन वाला तो बांके बिहारी चाहिए सामाजिक जो श्याम भरोसे चलता है उसे श्याम सदा बचाता है जिसे दुनिया सदा छोड़ देती है कन्हैया काम उसी के आता है ऐसी तमाम प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिससे जनता जनार्दन ने बड़े प्रेम से भोर होने तक सुना अशोक गोला रसिया से जुड़े सभी उस्ताद खलीफाओं का पटका पहना करके स्वागत कियाके साथ-साथ कमल शर्मा कमल किशन शर्मा बंटी गोला एवं तमाम व्यवस्थापक और टीम मौजूद रही।