हाथरस। वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित नेकी की दुकान का एक कलेक्शन एवम वितरण केन्द्र का शुभारंभ बरफखाने के सामने, जलेसर रोड, हाथरस पर किया गया।
ये नियमित सोमवार,बुधवार, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम लोगो के सेवा के लिए खुलेगा जिसका उद्देश्य आम लोगो को पुराने एवम नए कपड़े,बुक्स, खिलोने,पहुंचाने का होगा शुभारंभ कार्यक्रम में श्री मुकेश जैन,नरेंद्र शर्मा,श्री अनिल अग्रवाल, श्री मनीष चांदगोठिया,श्रीमती इंदू सिंघल,श्री महेंद्र लांबा,श्री मनमोहन अग्रवाल,श्री हरिराम वार्ष्णेय,श्री नीरज वार्ष्णेय,श्री राहुल गर्ग,श्री राहुल टालीवाल आदि उपस्थित रहे।