पालिका अध्यक्ष ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण

हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित गली नं० 3, आनंद पूरी वार्ड नं० 18 में राज्य वित्त के अंतर्गत बनाए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी ने निरीक्षण किया। यह सड़क लगभग 70 मीटर लंबाई में रामप्रसाद के घर से मंदिर तक बनाई जा रही है।निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने कार्य की गुणवत्ता को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर की जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना नगर पालिका की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद दिनेश उपाध्याय, सभासद सुंदरम शर्मा, सभासद हिमांशु कौशिक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!