जिले के 39 परिषदीय विद्यालयों का विलय निरस्त

हाथरस। जिले में 39 परिषदीय विद्यालयों के विलय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने एक किलोमीटर से अधिक की दूरी स्थानीय परिस्थितियों एवं छात्र हित को देखते हुयें निरस्त कर दिया है निरस्त किये विद्यालयों में हाथरस ब्लॉक के 8 हसायन ब्लॉक के 4 सादावाद ब्लॉक के 3 सहपऊ ब्लॉक के 7 सासनी ब्लॉक के 6 सिकन्द्राराऊ ब्लॉक के 7 एवं मुरसान ब्लॉक के 4 विद्यालय शामिल हैं। 39 विद्यालयों के निरस्तीकरण से विद्यालयों में अध्ययरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने राहत महसूस की है।

error: Content is protected !!