चंद्रगुप्त विक्रमादित्य बने कासगंज कार्डिनेटर, कांग्रेसियों ने किया स्वागत

सादाबाद। कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को कासगंज कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल है। कांग्रेसियों ने चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का सादाबाद में राया रोड पर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान नगर अध्यक्ष पंडित अनुज शर्मा ने की। चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कार्यकर्ताओं कोे संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका विश्वास मेरे को कार्य करने के लिए और प्रेरणा देता है। मैं सदैव ईमानदारी से पार्टी का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। इस अवसर पर अनुज शर्मा, जैनुद्दीन जैन एडवोकेट, जितेंद्र गौतम एडवोकेट, रवि मोहम्मद, हरेंद्र गुप्ता, चौधरी पदम सिंह, विष्णु कुमार, हरिशंकर वर्मा, सुमित चौधरी आदि मौजूद थे। संचालन निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष पंडित संतोष शर्मा व दिनेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

error: Content is protected !!