सादाबाद। सादाबाद कस्बे में चोर पिछले काफी समय से बंद मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। रविवार की रात भी चोरों ने प्रकाश नगर में दवा कारोबारी के बंद मकान को खंगाल डाला। चोर ताले चटका कर मकान से लाखों रूपये के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। रात को जब दवा कारोबारी घर पर पहुंचा और मकान के ताले को टूटा हुआ देखा तो उसके पैंरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की। इस मामले में सादाबाद कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, मुरसान रोड स्थित प्रकाश नगर में दवा कारोबारी देवेद्र मोहन गुप्ता पुत्र स्व. मदन मोहन गुप्ता का मकान है। देवेंद्र मोहन अपनी पुत्रवधू व बेटे के साथ 18 मई को वह अपनी भतीजी की शादी में अलीगढ़ गए हुए थे। घर का बाहर से ताला लगा हुआ था। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर उनके घर में प्रवेश कर लिया। चोरों ने दरवाजे आदि को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी देवेंद्र मोहन के 19 मई की रात करीब दो बजे लगभग वापस लौटने पर हुई। देवेंद्र ने बताया कि जब वह घर वापस आए तो उन्हें मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई पड़ी थी और अन्य सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी से 2,95,000 रूपयों के अलावा लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण के अलावा उनकी पुत्रवधू के सोना व चांदी के आभूषण भी गायब थे। इनको अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरों ने मकान के चारों ओर लगे झटका तारों को काट दिया। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, तहकीकात की जा रही है।