हाथरस। स्वजातीय शिक्षकों-शिक्षिकायें एवं शिक्षा मित्रों को बुलाकर गोपनीय करने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम चौधरी को शासन ने निलम्बित कर जांच मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (मा०) मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद को सौपीं है।
डा० विनोद उपाध्याय, निवर्तमान अध्यक्ष, जिला पंचायत, एवं श्रीमती सीमा रामवीर उपाध्याय, अध्यक्ष, जिला पंचायत, हाथरस की शिकायत को संज्ञान में लेकर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम चौधरी को निलम्बित कर दिया है शिकायती पत्र में श्रीमती पूनम चौधरी तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड-सहपऊ सम्प्रति विकास खण्ड-सादाबाद, जनपद-हाथरस द्वारा स्कूल के समय में बिना किसी उच्चाधिकारी से अनुमति प्राप्त किए ही सादाबाद-सलेमपुर मार्ग पर स्थित आर०एस० गार्डन में स्वजातीय शिक्षकों-शिक्षिकायें एवं शिक्षा मित्रों को बुलाकर एक गोपनीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार के विरूद्ध भड़काने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अध्यक्ष, जिला पंचायत, हाथरस द्वारा दूरभाष पर जिलाधिकारी, हाथरस को देने पर उनके आदेशानुसार उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, सादाबाद के संयुक्त रूप से छापा मारने पर वहां उपस्थित शिक्षकों-शिक्षिकायें एवं शिक्षा मित्र इधर भागने लगे। श्रीमती पूनम चौधरी का कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 के प्रस्तर-7 के उपप्रस्तर-1 में उल्लिखित प्राविधानों के सर्वथा विपरीत है, जिसके लिए अमर्यादित आचरण करने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छारिता बरतने का दोषी पाये जाने के कारण, शिक्षक हित एवं शैक्षणिक माहौल को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती पूनम चौधरी, तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड-सहपऊ सम्प्रति विकास खण्ड-सादाबाद, जनपद-हाथरस को तत्काल प्रभाव से निलम्बित अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए प्रकरण की जांच हेतु मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (मा०) मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद को जांच अधिकारी नामित किया है। तथा कार्यालय प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हाथरस में सम्बद्ध कर दिया है।