सादाबाद। ग्राम पंचायत कजरौठी के मजरा खेड़ा में प्राचीन मां पथवारी मंदिर तक जाने के लिए पक्के रास्ते का निर्माण कराए जाने के लिए ग्राम प्रधान कजरौठी महाराज सिंह गांव के लोगों के साथ हाथरस सांसद से मिले। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में काफी प्राचीन मां पथवारी का मंदिर है, लेकिन मंदिर तक जाने के लिए रास्ता कच्चा है, जिससे आए दिन श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों मंे यह मार्ग दल दल बन जाता है। उक्त मार्ग की लंबाई करीब 225 मीटर व चौड़ाई चार मीटर है। इस मार्ग को जनहित में पक्का कराए जाने की मांग की गई। मौकेे पर रालोद नेता दीपू चौधरी, महीपाल सिंह आदि थे।