एसओजी टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के मुख्य सरगना को लिया गिरफ्तार

हाथरस। 9 मई को थाना कोतवाली नगर पर वादिया द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनका नाती कविश उम्र करीब 4 वर्ष शाम करीब 6.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था, जो कहीं चला गया है । काफी तलाश करने के उपरांत भी नहीं मिला ।वादिया की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए अपहृत की शीघ्र सकुशल बरामदगी व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में तत्काल चार टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त तथा ग्राउंड सर्विलांस सैल की टैक्निकल इंटेलीजेंस, सीसीटीवी फुटेज आदि लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन से थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 15 मई को अपहरण की घटना कारित करने वाले चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्तगणो से पूछताछ के उपरांत अभियुक्त वोडेडा मल्लिकार्जुन राव पुत्र वोडेडा वैंकटानोकाराजू का नाम प्रकाश मे आया था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो द्वारा उक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । जिसके क्रम मे अभियुक्त वोडेडा मल्लिकार्जुन राव पुत्र वोडेडा वैंकटानोकाराजू को पडेरु बस स्टाँप पडेरु आंध प्रदेश से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद हाथरस लाया गया है। जिसका नाम पता वोडेडा मल्लिकार्जुन राव पुत्र वोडेडा वैंकटानोकाराजू निवासी D.NO 13-11-17 कास्पा गली, गबारापल्लम अन्नकापल्ली 531001 मूल निवासी आफिसर कालोनी थाना गाजूवाका विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है, शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक गिरीशचन्द्र थाना कोतवाली नगर मय टीम, उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी एसओजी टीम मय टीम जनपद हाथरस है।

error: Content is protected !!