शहरवासियों व राहगीरों को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पानी , पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी द्वारा 22 स्थानों पर शीतल जल की टंकियों का उद्घाटन

हाथरस। पालिकाध्यक्षा श्वेता चौधरी के प्रयासों से अब शहरवासियों एवं राहगीरों को शुद्ध व ठंडा पानी पीने को मिलेगा। पालिकाध्यक्षा द्वारा शहर के 22 स्थानों पर 1000 लीटर की क्षमता की टी.टी.एस.पी. टंकियों का निर्माण कराया गया है । इनसे निःशुल्क शुद्ध व शीतल जल हमेशा मिलेगा।
इसी क्रम में आज वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत दयानतपुर तहसील अलीगढ़ रोड में, वार्ड संख्या 27 के अंतर्गत लेवर कॉलोनी मंडी समिति परिसर पर टंकियों का उद्घाटन कर नगरवासियों की सेवा में समर्पित किया । हाथरस के इतिहास में पहली बार नगरवासियों एवं राहगीरों को इन टंकियों के माध्यम से आर.ओ० का निशुल्क शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध होगा ।
इस अवसर पर उपस्थित जनों के साथ संवाद कर नगर के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी और भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया ।
इस दौरान मा० पूर्व सांसद श्री राजेश दिवाकर जी, सभासद दल नेता अतुल चौधरी, वार्ड संख्या 11 सभासद धर्मेन्द्र पिप्पल, वार्ड संख्या 27 लेवर कॉलोनी, सभासद सूरज माहौर, सभासद अशोक गोला, सभासद बीना जैन, सभासद दिनेश कुमार नन्हे, सभासद नपेंद्र वीर, सभासद काव्य वार्ष्णेय, सभासद सुंदरम शर्मा, सभासद अंकित शर्मा, सभासद अभिषेक राज, सभासद प्रतिनिधि चन्दन सिंह, सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन, सभासद प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, मुकेश बंसल, नरेन्द्र बंसल, असरफी लाल, देवेश गौतम, उमाशंकर, राहुल शर्मा (पतंजलि), अनुज चौधरी, कृष्णा, मिलन अग्निहोत्री, नवनीत गौतम, श्याम अग्निहोत्री, विशंभर सिंह यादव, राकेश अनाड़ी, अन्नी पंडित, जल कल विभाग जेई राजकुमार यादव, हर्षवर्धन, गौरव चौधरी, गौरव शर्मा, नीरज शर्मा, ऋशाल सिंह, नीरज सहित आदि जन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!