राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा जिला महिला चिकित्सालय एवं आंगनवाडी केन्द्र कुॅवरपुर एवं दयालपुर का किया निरीक्षण

हाथरस। श्रीमती रेनू गौड, मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जिला अस्पताल हाथरस में इमरजेंसी वार्ड सिटी स्कैन सिक न्यूवोर्न केयर यूनिट, केएमसी वार्ड, डिलीवरी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा मरीजों, प्रसूताओं एवं तीमारदारों से दवाओं के मिलने के बारे में जानकारी की गयी, जिसमें उक्त सभी द्वारा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में संतोषजनक उत्तर दिया गया। महोदय द्वारा साफ-सफाई देखी गयी जो समुचित पायी गयी। महोदय द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को मरीजों का ससमय उपचार कराने के निर्देश दिये गये।
उसके उपरान्त मुरसान ब्लाॅक के आंगनवाडी केन्द्र कुॅवरपुर एवं दयालपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें एक-एक बालिका को अन्नप्रासन एवं एक-एक महिलाओं की गोदभराई कर फलों की टोकरी दी गयी। महोदया द्वारा सेन्टर के बच्चों से गिनती, हिन्दी वर्णमाला सुनी गयी जिसमें कुछ बच्चों ने पूर्ण रूप से सुना दी गई। सभी बच्चों को 100 तक गिनती तथा पूर्ण वर्णमाला याद कराने के साथ पोषाहार नियमित रूप से वितरित करने हेतु सेन्टर प्रभारी को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कुॅवरपुर गाॅव में कम्पाॅजिट स्कूल का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चांे के पेयजल की व्यवस्था सही न मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करते हुये बच्चों के पेयजल की व्यवस्था यथाशीघ्र सुचारू कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 सूर्य प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका पुष्पलता, डाॅ0 सुमन सिरोही, डाॅ0 अनूप, डाॅ0 प्रमोद, सहायक बाल विकास अधिकारी स्तुति वर्मा, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, जिला चिकित्सालय से पुनीत वाष्र्णेय, प्रमोद कुमार, रिषी कुमार एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!