अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कमेटी घोषित, पदाधिकारी किए घोषित

हाथरस। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष रिपिन कंसल एवं प्रदेश मंत्री योगेंद्र शर्मा योगा पंडित की सहमति तथा जिला अध्यक्ष चौ0 रामकुमार वर्मा एवं जिला महामंत्री अरुण कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन से शहर अध्यक्ष ललतेश गुप्ता द्वारा शहर कमेटी का निम्न प्रकार से गठन किया है। संरक्षक के रूप में दिनेश चंद्र गुप्ता आरा मशीन वाले, पदम कुमार अग्रवाल, पंडित उमेश शर्मा, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, देवकीनंदन अग्रवाल, जय नारायण गर्ग ,भोला शंकर अग्रवाल जीएसटी सलाहकार, डॉ अविन शर्मा, हरिमोहन शर्मा गुरुजी, राजकुमार अग्रवाल राजू लाला, भूषण गुप्ता, गिरधर गोपाल गुप्ता, अनिल कुमार बसई वाले, अशोक कुमार गोरई वाले । वरिष्ठ महासचिव राजकुमार कोठीवाल, महासचिव नवजोत शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल देवसन, संगठन मंत्री योगेश वार्ष्णेय सानू, उपाध्यक्ष के रूप में बालकिशन शर्मा बालो गुरु, संजय गामा मसाला ,सौरभ बग्गा टेक्सटाइल, सचिन जैन लोहे वाले, पवन तिवारी कोल्ड वाले, प्रदीप अग्रवाल गोराई वाले ,ललित मित्तल टायर, अमित बंसल ट्रांसपोर्ट, विशाल गुप्ता आरा मशीन,अरुण शर्मा चौपइयां, साकेत पाराशर, संदीप सेकसरिया, सुमित गुप्ता मेडिकल, सचिव के रूप में गौरव अग्रवाल रेडीमेड, शीतल मलिक , अरविंद सोनी, धर्मेंद्र गांधी, जितेंद्रकांत शर्मा, सचिन गुप्ता यामाहा, विष्णु वार्ष्णेय ई रिक्शा, मुकेश गुप्ता मोबाइल, नरेंद्र कुमार मसाला ।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में मुकेश बंसल बांस वाले, नवल किशोर वार्ष्णेय सर्राफ, श्यामसुंदर शर्मा बंटी भैया, संजीव शर्मा पूर्व सभासद, सुनीत आर्य, प्रवीण वार्ष्णेय मानव अधिकार, राजेश अग्रवाल आरा मशीन को रखा गया है। कमेटी का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा सभी नवीन पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नीतियों और कार्यक्रमों के अनुरूप राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी के हाथों को मजबूत करते हुए व्यापारी समाज के हित में कार्य करेंगे तथा व्यापारी समाज के मान सम्मान के लिए संघर्ष करते हुए व्यापारी समाज का किसी भी परिस्थिति में शोषण नहीं होने देंगे।

error: Content is protected !!