हाथरस। श्यामकुंज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज मंे भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों के दाँत खट्टे करने वाले एवं उन्हें धूल चटाने वाले, कद्दावर भारतीय जवानों की शौर्य गाथा को नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने देशप्रेम के गीतों पर उत्कृष्ट कोटि का जब नृत्य प्रदर्शन किया, जिसे देख छात्र-छात्रायें उत्साह एवं आनंद से भर गये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि इससे पूर्व वर्ष 1965 एवं वर्ष 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, की भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पराजित करते हुये बंाग्लादेश का निर्माण किया था। वर्ष 1999 में पाकिस्तान की नापाक हरकतों को सबक सिखाते हुये तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने भारत को विजयश्री दिलवायी थी। वर्ष 2019 में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने भारतीय जवानों के कैम्पों में 40 सैनिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी, इसके विरोध में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेना ने एयर स्ट्राइक करते हुये पुलवामा में पाकिस्तान को धूल चटाते हुये उसकी औकात याद दिला दी थी। 22 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगांव में 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की नृसंस हत्या कर दी थी। मोदी जी ने भारीतय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुये उन्हें ध्वस्त कर दिया।
अपने इन्हीं भारतीय सेना के पराक्रम को नृत्य संगीत के माध्यम से यशी, हिमांशु, तनिष्का, प्रेरणा, यशिका, हर्षित, कार्तिक, वंश, गम्या, किंजल, वेदिका, वंश, कुबेर, सारांश, कार्तिक, शौर्य, मयंक, चिराग, कार्तिक, रूद्रांश, यमन, तपेन्द्र, रिंकल, अराध्या, प्रियांशी आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, ईं0 खुशी गुप्ता, ईं0 हिना वार्ष्णेय, उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, कार्डिनेटर डॉ0 रेखा जादौन, डॉ0 ललित नरायन, निधि शर्मा, रिया जैन, प्राची शर्मा, नीतू सिंह, निधि अरोरा, मुस्कान शर्मा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वार्ष्णेय, जीतू अरोरा, राजेन्द्र प्रसाद आदि का सहयोग रहा।
अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।