समाजसेवियों ने किया ठंडे शर्बत का वितरण

हाथरस। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नवल नगर अलीगढ़ रोड़ स्थित बाबा बटुक नाथ भैरो मंदिर पर सभी के सहयोग से ठंडा शरबत वितरित किया गया।भीषण गर्मी के चलते ठंडे शरबत का आनंद सभी नगर वासियों ने लिया।इस शरबत वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशांक पचौरी एड,पूर्व सभासद निशांत उपाध्याय,पूर्व सभासद सुनील चौबे,वर्तमान सभासद पति पवन दिवाकर,कमल शर्मा,दिलीप वर्मा,अनिल शर्मा,जगदीश ,आदि जन मौजूद थे।

error: Content is protected !!