बाबा श्री गोपेश्वरनाथ महादेव पर आज रात्रि 08 बजे से भव्य सकीर्तन ,बड़ी धूमधाम के साथ निकली दिव्य व भव्य पालकी यात्रा, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा

03 मई को सायं 06 बजे से विशाल फूल बंगला, अलौकिक छप्पन भोग व प्रसादी वितरण
हाथरस। बाबा श्री गोपेश्वरनाथ महादेव पर आज रात्रि 08 बजे से भव्य सकीर्तन में भक्ति बाकी बयार बहेगी वही 03 मई को सायं 06 बजे से विशाल फूल बंगला, अलौकिक छप्पन भोग व प्रसादी का वितरण किया जायेगा।
गुरुवार को श्री गोपेश्वर नाथ सेवा समिति के तत्वावधान मे बाबा श्री गोपेश्वर नाथ महादेव जी के 154 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री गोपेश्वर नाथ जी की दिव्य व भव्य विशाल पालकी यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। पालकी यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
पालकी यात्रा का शुभारम्भ मन्दिर के आचार्य व विद्वान प० प्रदीप भारद्वाज ने बाबा श्री गोपेश्वर नाथ जी की पूजा अर्चना क कराकर व आरती उतारकर किया। पालकी यात्रा शोभायात्रा मन्दिर से शुरू होकर सासनी गेट, कमला बाजार, गुड़हाई बाजार, पसरट्टा बाजार, नयागंज, चक्की बाजार, मैण्डू गेट, सरक्यूलर रोड़ होती हुई मन्दिर पहुची ।
पालकी शोभायात्रा का जगह- जगह लोगो ने पुष्प बर्षा कर ठन्डा पेय पदार्थो के साथ स्वागत किया वही बाबा श्रीगोपेश्वर नाथ जी की आरती उतारकर आर्शीवाद लिया। शोभायात्रा मे बाबा की पालकी मे विराजमान श्री गोपेश्वर नाथ जी दिव्य व अलौकिक छवि को लोग निहारते रहे । डमरू की झांकी ने समूचा वातावरण शिवमय बना दिया वही शोभायात्रा मे शामिल महिलाएं व पुरुष संकीर्तन मंडल के भक्तिमय भजनों की धुनों पर नाचते चल रहे थे।
पालकी शोभायात्रा मे भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रमोद कौशिक, बृजेश मिश्र, कुलदीप शर्मा, पवन अग्रवाल, राजेश सिह गुडडू, अमित अग्रवाल, कृष्ण गोपाल सारड़ा, रवि वर्मा, सुमित पचौरी, गोपाल गर्ग, आशीष रस्तोगी, नितिन बागला, अंकित अग्रवाल लखन वार्ष्णेय, प० कृष्णा गुरु, चिन्टू कैटर्स, प्रहलाद सारड़ा, अजीत शर्मा, व्यापारी नेता सुरेश अग्रवाल, दिनेश माहेश्वरी, जय शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, डा० वीपी सिंह , राहुल कुमार, अतुल चौधरी, भाजपा नेता देवेन्द्र शर्मा, संजीव जैन भूरा, गुडडू जैन, उमेश चन्द्र शर्मा,डा० रघुकुल दुबे, कुलदीप सिकरोरिया, आदि बड़ी संख्या मे भक्तजन शामिल थे।
आज रात्रि 08 बजे से मन्दिर श्री गोपेश्वर महादेव पर सकीर्तन होगा। कल सायं 06 बजे से विशाल फूल बंगला, छप्पन भोग तथा प्रसादी का वितरण होगा।

error: Content is protected !!